Film DUNKI
शाहरुख खान की फिल्म DUNKI जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।। शाहरुख खान की फिल्म DUNKI 21 दिसंबर वाले दिन रिलीज होने जा रही है।।यानी फिल्म Dunki क्रिसमस पर खूब धमाल मचाएगी।। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फल ही बॉक्स ऑफिस पर भयंकर धूम मचा दी है।। एडवांस टिकेट सेल स्टार्ट हो गई है दिसंबर 16 यानी शनिवार से ही।। शाहरुख खान की फिल्म DUNKI की टिकेट्स की एडवांस सेल की वजह से फिल्म ने पहले से ही एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।। अभी फिल्म DUNKI की सिर्फ हिंदी शोज़ के लिए ही टिकेट की एडवांस सेल उपलब्ध है।। शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने शाहरुख खान को डेडिकेट किया है अर्ली मॉर्निंग का सबसे पहला शो जो की 5:55 am का रखा गया है।। जो की अब तक का सबसे अर्ली मॉर्निंग शो होगा।। DUNKI एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।।जिसके ट्रेलर ने ही खूब धमाल मचा दिया है।।फिल्म में शाहरुख खान के साथ तपसीपन्नु, विक्की कौशल,बोमन ईरानी तथा विक्रम कोचर भी नजर आएंगे।।