Daughters Day 2023

बेटियां खुशियों का वो खजाना है,जो कहीं और नहीं मिल सकता।।आज 24 सितंबर को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस है।। भारतीय परंपरा में बेटियों को हमेशा से ही देवी स्वरूप माना गया है।।आज के दिन सभी माता पिता अपनी बेटियों को डॉटर्स डे विश करते हुए उन्हें अपनी खुशियों की चाबी कहते हैं।।
यह दिन पहली बार 2007 में अस्तित्व में आया था।।हर कोई चाहता है की उनके घर बेटी का जन्म हो ताकि उनके घर भी खुशियों का खजाना आए।।
हालांकि समाज में थोड़ा भेदभाव लड़के और लड़कियो में देखा जाता है।। इसी को खत्म करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहल की ओर एक दिन बेटियों के नाम किया।।इस दिन के मानने के पीछे उद्देश्य यह होता है की लोग बेटियों की अहमियत के प्रति जागरूक बने।।यह अहसास करवाया जाता है की आज के इस बदलते युग में बेटियां भी उतनी ही सक्षम हैं जितने की बेटे।। बेटियां घर में चंदा की तरह जगमगाती है तथा पूरे घर को रोशन कर देती हैं तथा घर को खुशियों से भर देती हैं।।
एक मीठी सी मुस्कान होती है बेटियां,
 पलकों की शान होती है बेटियां।।
घर के आंगन की रंगोली,
तो दिलों का ताज होती है बेटियां।।

Comments

Popular posts from this blog

आदत की आदत!!

OPPORTUNITY NEVER KNOCKS TWICE!!

LEARN FROM YOUR MISTAKES