STAR PARIVAAR AWARDS 2023

स्टार परिवार अवार्ड की खबरें काफी सुर्खियों में चल रही है।। इसको होस्ट किया है एक कॉमेडी जोड़ी ने जिसने अपने कॉमेडी से तथा होस्टिंग के स्किल से सब का दिल जीत लिया है।। यह जोड़ी है हर्ष लिंबाचिया तथा भारती की।। टीवी पर 1 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे देखने को मिलेगा यह अवार्ड शो।।

स्टार प्लस शोस के कई एक्टर और एक्ट्रेस जैसे रूपाली गांगुली, विजेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा ,प्रणाली राठौर आदि कर स्टार परिवार अवार्ड फंक्शन में रेड कार्पेट पर अलग-अलग जलवा दिखाते हुए नजर आए ।।इस अवार्ड नाइट का पूरे 5 साल बाद कमबैक हुआ है।। इस पॉपुलर टीवी के अवार्ड शो को देखने के लिए जनता बेकरार है।।इस अवॉर्ड शो में करण पटेल को कई फेमस अवार्ड मिले जैसे फेवरेट जोड़ी, फेवरेट पति के लिए ।।इसी प्रकार करण मेहरा ,हितेन तेजवानी और उनकी वाइफ गौरी तेजवानी ने भी कई अवार्ड अपने नाम किए।।
 स्टार प्लस ला रहा है स्टार परिवार अवार्ड 1 अक्टूबर शाम 7:00 बजे सितारों से जड़ीत एक शाम जिसमें बेस्ट मां की कैटेगरी में अनुपमां को वोट दिया गया है तथा बेस्ट फादर की कैटेगरी में दो लोगों ने अपने नाम अवार्ड किया है नंबर पहले गौरव खन्ना एवं नंबर दो जय सोनी ने अपने नाम किया ।।
बेस्ट बेटे की कैटेगरी में हर्षद चोपड़ा  और सुधांशु पांडे का नाम लिया जा रहा है।। अनुपम में रोल प्ले किया था सुधांशु पांडे ने बेस्ट बेटे के लिए ।।बेस्ट बहू का अवॉर्ड प्रणाली राठौर ने अपने नाम किया जो की यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका में दिखाई देती हैं।।
 बेस्ट नए सदस्य का अवार्ड मिला है Male में सदस्य का वोट मिला शक्ति अरोड़ा को तथा फीमेल नए सदस्य का अवार्ड मिला भाविका शर्मा को ।।इसी प्रकार बेस्ट स्टाइलिश एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड कारण वोरा और प्रणाली राठौड़ ने जीता।। Next category जिसमे fresh face ka अवार्ड मिला Rekha Solanki को इस प्रकार अलग अलग category me सितारों ने खूब अवार्ड जीते ।।

Comments

Popular posts from this blog

LEARN FROM YOUR MISTAKES

आदत की आदत!!

OPPORTUNITY NEVER KNOCKS TWICE!!