G-20
आज रूस यूक्रेन युद्ध की वैश्विक अशांति की स्थिति में भारत ने यह साहसिक कदम उठाया है।। 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले की-20 की तैयारी पूरी हो चुकी है।। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में होने वाले इस जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रतिनिधियों का बड़ा भव्य स्वागत किया है ।।
भारत ने उड़ीसा के कोणार्क व्हील का प्रदर्शन करके जी-20 के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।। कोणार्क चक्र की घूमने वाली गति कालचक्र, समय के साथ ही प्रगति और परिवर्तन का भी प्रतीक है ।।जो यह दर्शाता है कि सब की-20 के सभी प्रतिनिधियों और भारत को मिलकर समय के साथ-साथ किस तरीके से प्रगति करनी है।।
आज सुबह में जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र आयोजित किया जाएगा किया गया जिसका नाम रखा गया "वन अर्थ " G 20 की इस वर्ष की थीम है "वन अर्थ ,वन फैमिली और वन फ्यूचर"(One Earth ,One Family And One Future)।।
सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप के कारण लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की ।।तथा दूसरे सत्र में नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राष्ट्र अध्यक्षों से मुलाकात की गई ।।तथा उनका भव्य स्वागत किया गया ।।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को एक नई दिशा दिखाने का समय है और जी-20 के प्रतिनिधि और भारत मिलकर इस नए समय की शुरुआत करेंगे।।
Comments
Post a Comment