Anushka Sharma Brand W

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री है।। इन्होंने अपना करियर 2008 में आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म" रब ने बना दी जोड़ी "से शुरू किया था ।।उनका जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था ।।
उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी ।।फिल्मों की तरफ उनका रुझान बाद में हुआ ।।पहले वह एक मॉडल बनना चाहती थी ।।इसके बाद उन्हें श्रुति कक्कड़ द्वारा निर्मित बैंड बाजा बारात फिल्म के लिए भी काफी सराहा गया।। और आज भी बॉलीवुड की एक से एक महान अभिनेत्रीयों में से एक है ।।
हाल ही में महिलाओं के फैशन ब्रांड W ने अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।। उनकी प्रसिद्धि और ऊंचाइयों को देखते हुए इस ब्रांड ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।। इसी के साथ महिलाओं का यह ब्रांड व उच्च डेसीबल उत्सव अभियान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।। ब्रांड की कलेक्शन में विशेषताएं फेस्टिवल ड्रेसेस और अनारकली ड्रेस शामिल है।। अनुष्का शर्मा के द्वारा ब्रांड कई नई ऊंचाइयां छूने की कोशिश में लगा हुआ है।।

Comments

Popular posts from this blog

LEARN FROM YOUR MISTAKES

आदत की आदत!!

OPPORTUNITY NEVER KNOCKS TWICE!!