विश्वास ।।

विश्वास

सब कुछ इसी पर टिका है।।

आज लगभग पिछले कई दिनों की मेहनत रंग लाई। पिछले एक महीने से मैं एक विश्वास के साथ एक काम में success होने की कोशिश कर रही थी।वो exact बात मैं बयां नहीं करूंगी पर उसका परिणाम क्या निकला इसके बारे में मैं बात करूंगी।
अगर आप ये सोच कर बैठ जाओ की जो जैसा चल रहा है चलने दिया जाए तो आप गलत हैं अपनी जगह।आप तो बस उसके positive परिणाम के लिए निरंतर मेहनत करते जाइए।
    मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से ये बात बता रही हूं कि अगर हम किसी काम को लेकर सीरियस होते हैं और हम एक विश्वास के साथ उसे करने में लग जाते हैं तो हमें सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता।

   आपके जीवन में कुछ भी हुआ और आप उसे लेकर निष्क्रिय रहते हैं तो आपसे बड़ा मूर्ख कोई और नहीं होगा।तो बस जिंदगी में कैसा भी फेस आए एक पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ें और तब तक चलते रहें जब तक आप सफल न हों।

सुप्रिया सोनी।

Comments

Popular posts from this blog

LEARN FROM YOUR MISTAKES

आदत की आदत!!

OPPORTUNITY NEVER KNOCKS TWICE!!