Posts

Showing posts from July, 2023

आदत की आदत!!

आदत की आदत न कहो कैसी है उस चंदा को एकटक निहारती चली जा रही है। गुजरते  वक्त के साथ उसे अपना बना रही है। कलम की स्याही सी ये आदत बस लिखती चली जा रही है।   उन बादलों के दरमियां पानी सी , बरसती हुई मुझे भिगोती चली जा रही है। आदत की आदत न कहो कैसी है उस चंदा को एकटक निहारती चली जा रही है। इन आंखों की गहराइयों में निहारते-निहारते , उस चंदा की रोशनी बढ़ती चली जा रही है। कानों की गहराइयों में सुकून सी, ये पायल की तरह बजती चली जा रही है। आंगन में खिले फूल की तरह पूरे घर में खुशबू फैलाती चली जा रही है। इन सर्द हवाओं में अपनेपन का अहसास लिए , उस सिगड़ी की लो बढ़ती चली जा रही है। आदत की आदत न कहो कैसी है उस चंदा को एकटक निहारती चली जा रही है। सुप्रिया सोनी।

आज की बारिश!!

शाम के समय जब सो कर जागी तो देखा बारिश का पूरा मौसम बना हुआ था। चाय पीने की इच्छा हुई तो नीचे जाकर चाय बनाई और पीने लगी और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। अब क्या था हाथ में चाय का कप लिए मैं झूले पर जा बैठी और झूला झूलते-झूलते चाय की चुस्की लेते हुए मौसम का नजारा लेने लगी। तभी भाभी भी मेरे संग झूले पर आ बैठी। और बारिश का मजा लेते हुए संगीत का मजा भी हम दोनों लेने लगे ।कुछ पसंदीदा गाने लगाएं और साथ ही हम अपने गरबा के स्टेप की प्रेक्टिस करने लगे इन दिनों गरबा क्लासेस जॉइन की थी जिसमें स्टेप को कैच करने में काफी दिक्कत आ रही थी तो उसकी प्रेक्टिस हम घर पर ही कर रहे थे। फिर क्या था गरबा करने में इतना मजा आने लगा कि दीदी ने भी हमारे साथ नाचना गाना शुरू कर दिया। और बस अब क्या था तीन की तिगड़ी थी और मौसम की बिगड़ी थी। हमारी आवाज आसमान छू रही थी और झूला छत को छूने लगा था। तभी अचानक बारिश के थपेड़ों की आवाज और तेज हो गई और इसे देखकर मन खुशी से भर उठा ।तभी पड़ोस की आंटी ने भी छत से भीगते हुए आवाज लगाई की आओ सुप्रिया बरसात में साथ में भीगते हैं।लेकिन यह जो बारिश का समय था वह ठीक नहीं था की इ

काफिरा!!

बोहोत ही उम्दा दिन थे । आज मन में कई विचार आए। अब काफिरा बदल गया था.... लेकिन वो रास्ते याद आएंगे। किसी का ज़िंदगी में आना फिर चले जाना और फिर वापस आना एक अलग ही मोड़ ले आया। अब एक एक लम्हा मानों सदियों सा लगने लगा था। कमी खलना एक बात है और उस शख्सियत की याद आना बहुत बड़ी बात है। चलो राही रहे तो इन रास्तों पर कभी फिर टकराएंगे मिलने की आस में ही सही कभी तो मुस्कुराएंगे। जिंदा रहे तो दूर होकर भी अहसास पाएंगे अब काफिरा बदल गया था..... लेकिन वो रास्ते याद आएंगे। सुप्रिया सोनी।

अहसास।।

पिछले एक साल से हम ऑफिस में एक साथ थे मैं और मेरी कलीग।आज उनके ट्रांसफर ऑर्डर्स आ गए थे । अचानक मन में वह सब चलने लगा जब हम एक टीम बनाकर काम किया करते थे फिर आपस में एक दूसरे का ख्याल रखा करते थे फिर चाहे वह एक दूसरे को पानी पीने के लिए बोलना हो या फिर स्नैक्स के रूप में एक दूसरे के लिए कुछ लाना हो।  सुबह उनके आने के इंतजार से लेकर शाम को काम खत्म होने पर उनके साथ मजाक मस्ती करना सब बस यादें बन गई थी।                      गम तो इस बात का था कि अब मंगलवार को साथ मंदिर कौन जाएगा। शाम के समय एक आउटिंग कैसे होगी जिसमें हम अक्सर मैंगो शेक पिया करते थे। उनका थोड़ी देर के लिए भी बात ना करना मानो मन में अजीब से ख्याल ला देता था। फिर जैसे ही कोई मुश्किल आई तो एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बन कर खड़े हो जाना इतना साहस देता मानो उनके लिए आज दुनिया से लड़ जायेंगे।              उनका एक झलक देखना ही हजारों सवालों के जवाब दे देता था उनकी बात को मैं टाल भी नहीं सकती थी चाहे वह सही हो या गलत। हर समय उनके चेहरे पर हंसी लाने को तैयार जिसमें असल में मेरी खुशी और हंसी दोनों छुपी थी। आज हम अलग हो रहे थे जैसे यह

विश्वास ।।

विश्वास सब कुछ इसी पर टिका है।। आज लगभग पिछले कई दिनों की मेहनत रंग लाई। पिछले एक महीने से मैं एक विश्वास के साथ एक काम में success होने की कोशिश कर रही थी।वो exact बात मैं बयां नहीं करूंगी पर उसका परिणाम क्या निकला इसके बारे में मैं बात करूंगी। अगर आप ये सोच कर बैठ जाओ की जो जैसा चल रहा है चलने दिया जाए तो आप गलत हैं अपनी जगह।आप तो बस उसके positive परिणाम के लिए निरंतर मेहनत करते जाइए।     मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से ये बात बता रही हूं कि अगर हम किसी काम को लेकर सीरियस होते हैं और हम एक विश्वास के साथ उसे करने में लग जाते हैं तो हमें सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता।    आपके जीवन में कुछ भी हुआ और आप उसे लेकर निष्क्रिय रहते हैं तो आपसे बड़ा मूर्ख कोई और नहीं होगा।तो बस जिंदगी में कैसा भी फेस आए एक पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ें और तब तक चलते रहें जब तक आप सफल न हों। सुप्रिया सोनी।

रविवार का वृत्तांत

रविवार का वृत्तांत  कल रात से ही बहुत तेज़ बारीश हो रही है।आज तो मैने रूम के दोनों ओर के दरवाज़े ओपन किए हुए हैं।आज रविवार था रविवार का मतलब "चीट डे" क्युकी इन दिनों थोड़ा वेट लॉस करने की कोशिश कर रही हू।तो आज मूड बन गया और भाभी और आंटी के साथ (जिनके यहां मैं रहती हूं यहा अहमदाबाद में) उनकी हेल्प की ओर पुड़िया बेलना स्टार्ट कर दिया। भाभी और आंटी के साथ बात करते करते कब हमने खूब सारी पूड़ियां बना ली पता ही नहीं चला। भईया लोगों को क्रिस्पी पुड़िया पसंद थी तो उनके लिए क्रिस्पी और मुझे सॉफ्ट पूड़ी पसंद है इस लिए मेरे लिए मैंने स्पेशल सॉफ्ट पूड़ी बनाई। अब सुनिए सबसे खास बात अंकल जी जो बोहोत ही अच्छे है और मजाकिया स्वभाव के हैं उन्हें मैं मज़ाक में अपना दुश्मन कह कर बुलाती हूं, उन्होंने भी आज मुझे थैंक यू बोल कर मेरी तारीफ की उन सॉफ्ट सॉफ्ट पुड़ियों की। हां गर्मी का सीजन है किचन में एक मिनट भी रुकने का में nhi करता पर भाभी दीदी आंटी जी के साथ बात करते करते कब सब हो गया पता ही नही चला। फिर हमने बैठ कर अच्छे से गरम गरम पुड़िया खाई ।लाजवाब बोहोत ही सॉफ्ट थी और उसके साथ पुदीने वाली चाय

She n She

 She n She Several shades of Bonding This time it’s Affection !! Such a Blessing I ever met, A real bond from the core of our hearts!! Before now it seemed , We met earlier at a perfect time ! As I first saw you sitting on your desk enjoying your Work !! Talked to you a little , As just for a Water Bottle Remember ?? Huh!! Now it seems it happened too late in our lives !! May be before this  Our paths crossed in the past life !! Now we will have known Each other to the whole life !! I Love the most about you is , unlike the rest of the world  You Don’t pretend to be  someone you aren’t !! Can't Stop Loving Your  < p>Beautiful originality !! Supriya Soni 

The castle of Love

  The castle of Love The castle of our love is on its way... < p>this is the love i want to grow drop of love will nurish it... just believe in the drop of love and the castle is on its way.... tell me the outfit.... dreaming of twinning the castle with you..... just want to lost in the castle...... no matter how dark it is..... the light will come...... Sensitive me will chase you in that light , and will cherish the castle with my love....... Love is the reason behind our stay !! Supriya Soni